Akash Deep: आकाश दीप के लिए काम आया मोहम्मद शमी का गुरुमंत्र, एक ही मैच में चटका दिए 9 विकेट
Duleep Trophy 2024: आकाश दीप ने दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले में 9 विकेट लेकर कमाल कर दिया. उन्होंने बताया कि कैसे मोहम्मद शमी की सलाह ने उन्हें मदद की.
Akash Deep On Mohammed Shami Advice: आकाश दीप (Akash Deep) इन दिनों दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं. इसी बीच आकाश का बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए भी चयन हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते रविवार (08 सितंबर) बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया एलान किया, जिसमें आकाश दीप का भी नाम शामिल रहा. आकाश ने दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में 9 विकेट झटके. उन्होंने बताया कि कैसे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की सलाह उनके काम आई.
आकाश दीप ने बताया कि उनकी बॉलिंग कुछ हद तक मोहम्मद शमी की बॉलिंग से मिलती हुई है. इसी के चलते आकाश को मोहम्मद शमी की सलाह से काफी मदद मिली. दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले में 9 विकेट लेने के बाद आकाश ने शमी की दी हुई सलाह के बारे में बात की.
आकाश ने कहा, "मैं शमी से इनपुट लेता हूं क्योंकि हमारा बॉलिंग एक्शन काफी मिलता-जुलता है. मैंने उनसे पूछा कि लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज को अराउंड द विकेट से गेंदबाजी करते समय गेंद को कैसे बाहर निकालना है. शमी ने मुझे बताया कि इसे जबरदस्ती मत करो, क्योंकि यह स्वाभाविक रूप से होगा."
बता दें कि आकाश ने दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले की पहली पारी में 4 विकेट झटके थे. फिर दूसरी पारी में उन्होंने पंजा खोला और पूरे मुकाबले में 9 विकेट अपने नाम किए
भारत के लिए खेल चुके हैं टेस्ट
गौरतलब है कि आकाश दीप भारत के लिए एक टेस्ट खेल चुके हैं. फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में आकाश ने टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने इकलौते टेस्ट में 3 विकेट लिए थे. अब उन्हें दोबारा भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिलता है या नहीं.
ये भी पढ़ें...