(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: विराट कोहली के बैट से आकाशदीप ने जड़े 2 छक्के, शाकिब अल हसन के उड़े होश', रिएक्शन वायरल
IND vs BAN: आकाशदीप ने विराट कोहली के बैट से शाकिब अल हसन की गेंद पर 2 गगनचुंबी छक्के जड़ दिए. इसके बाद बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का रिएक्शन देखने लायक था.
Akash Deep Sixes To Shakib Al Hasan: कानपुर टेस्ट के चौथे दिन मजेदार नजारा देखने को मिला. भारतीय बल्लेबाज लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन नियमित अंतराल पर बल्लेबाज पवैलियन भी लौट रहे थे. इसके बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप बल्लेबाजी करने आए. आकाशदीप ने विराट कोहली के बैट से शाकिब अल हसन की गेंद पर 2 गगनचुंबी छक्के जड़ दिए. इसके बाद बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का रिएक्शन देखने लायक था. आकाशदीप के छक्के के बाद शाकिब अल हसन हक्के-बक्के रह गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आकाशदीप के छक्के के बाद गेंदबाज समेत हर कोई हैरान था. रोहित शर्मा और विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे, लेकिन इस दौरान शाकिब अल हसन बेबस और लाचार नजर आ रहे थे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Akashdeep 😭🔥 pic.twitter.com/NdP1ouSuBT
— ನಿಶಾಂತ್ 🍁⁴⁵ (@Loyalyuvifan_) September 30, 2024
A series of Goated events 😂👌 pic.twitter.com/wFrO3dha6y
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 30, 2024
कानपुर टेस्ट के चौथे दिन क्या-क्या हुआ?
कानपुर टेस्ट की बात करें तो चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 26 रन है. बांग्लादेश के लिए मोनिमुल हक और शादमान इस्लाम नॉटआउट लौटे. वहीं, पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश 26 रन पीछे है. अब तक भारत के लिए दोनों विकेट रवि अश्विन ने झटके हैं. बताते चलें कि बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमटी. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 285 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. जबकि केएल राहुल ने 68 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने 4-4 विकेट झटके. इसके अलावा हसन महमूद को 1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: पिछले सीजन के मुकाबले आईपीएल में बदल जाएंगी ये 3 चीजें, विदेशी खिलाड़ियों पर कसेगा शिकंजा
Antonie Griezmann वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी के संन्यास से सब हैरान, अचानक कह दिया फुटबॉल को अलविदा