Watch: आकाशदीप को मांगनी पड़ी माफी, ट्रेविस हेड के साथ घटना का वीडियो वायरल
IND vs AUS 3rd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन आकाशदीप के साथ जानें ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से उन्हें माफी मांगनी पड़ गई.
IND vs AUS 3rd Test Akashdeep Jasprit Bumrah: ब्रिसबेन में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम आने की संभावनाएं ना के बराबर हैं. मैच में अब तक 2 दिन से ज्यादा समय बारिश की भेंट चढ़ चुका है लेकिन मैच के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप एक अनोखे कारण से चर्चाओं में हैं. दरअसल उन्हें बीच मैदान में ट्रेविस हेड से माफी मांगते देखा गया. बता दे कि पांचवें दिन टीम इंडिया ने 252 रन से अपने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया था. जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप क्रीज पर मौजूद थे. लेकिन ऐसा क्या हुआ, जिसके कारण आकाशदीप को माफी मांगनी पड़ गई?
ये बात है भारतीय पारी के 78वें ओवर की, जब नाथन लायन बॉलिंग कर रहे थे. इसी बीच एक गेंद पर आकाशदीप ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद को पूरी तरह मिस कर बैठे. बॉल आकाशदीप के पैड में जा अटकी, जिसे भारतीय खिलाड़ी ने हाथों से पकड़ कर नीचे गिरा दिया. वहीं पास ही खड़े फील्डिंग कर रहे ट्रेविस हेड उम्मीद कर रहे थे कि आकाशदीप उनके हाथों में गेंद थमाएंगे. जब आकाशदीप को यह अहसास हुआ तो उन्होंने हेड से माफी मांगी. अच्छी बात यह रही कि इस घटना ने कोई तूल नहीं पकड़ा. इससे अगले ही ओवर में ट्रेविस हेड गेंदबाजी करने आए और इसी ओवर में उन्होंने आकाशदीप का विकेट झटका. आकाशदीप को विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंप आउट किया था.
Akashdeep pulled a prank on Travis Head. 😂
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 18, 2024
pic.twitter.com/Qf4lP5ISVz
दूसरे टेस्ट का हाल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया कड़ी मशक्कत के बाद फॉलोऑन बचाने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 के स्कोर पर समाप्त हुई थी. जवाब में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली भी फिसड्डी साबित हुए. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः 84 रन और 77 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की लाज बचाई. वहीं आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की 47 रनों की पार्टनरशिप ने टीम को फॉलोऑन खेलने से बचाया.
यह भी पढ़ें:
'वापस लौटेगा किंग कोहली...', आगबबूला हुए विराट के बचपन के कोच; सुनील गावस्कर पर तीखा प्रहार