सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो हफ्ते गुजर चुके हैं, लेकिन उनके फैंस अब तक इस बात पर विश्वास नहीं कर पाए हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी पर बनी फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था. इसी वजह से क्रिकेट जगत भी युवा अभिनेता की मौत पर गम में है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को सुशांत सिंह राजपूत से बात नहीं कर पाने का मलाल है.


अख्तर ने कहा कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत से अपने अनुभव शेयर करने चाहिए थे. उन्होंने कहा, ''मैं 2016 में मुंबई में सुशांत सिंह से मिला था. ईमानदारी से बताऊं तो सुशांत सिंह राजपूत में आत्मविश्वास की कमी नज़र आ रही थी. वह मेरे पास से सिर झुकाकर गुजर गया. मेरे दोस्त ने बताया की ये धोनी की फिल्म में काम कर रहा है.''


अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्में देखने की बात कही. दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज ने कहा, ''मुझे उसकी एक्टिंग देखनी चाहिए. वह काफी शांत स्वभाव का था और उसने बहुत अच्छी फिल्में बनाई. मुझे एक बात उससे जिंदगी के बारे में बात करने चाहिए थी.''


अख्तर को है मलाल


अख्तर को सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने अनुभव नहीं बांट पाने का मलाल है. उन्होंने कहा, ''मुझे अपनी जिंदगी के अनुभव सुशांत सिंह के साथ बांटने चाहिए थे. काश मैं जिंदगी के बारे में सुशांत सिंह से खुलकर बात कर पाता. मुझे बात नहीं कर पाने का बेहद मलाल है.''


शोएब अख्तर ने कयास लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को मदद की जरूरत थी. बता दें कि दो हफ्ते पहले सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में ही आत्महत्या कर ली. 34 साल के अभिनेता ने अपने छोटे से करियर में काफी नाम कमा लिया था.


तो ये है भारतीय कप्तान विराट कोहली की सक्सेस का राज, हर किसी को जानना चाहिए