(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ट्रोल होने के बाद आईसीसी से भिड़े शोएब अख्तर, लगाया यह आरोप
शोएब अख्तर को आईसीसी के एक ट्वीट की वजह से ट्रोल का शिकार होना पड़ा था. अब अख्तर ने जवाब देते हुए नया वीडियो शेयर किया है.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद आईसीसी को निशाने पर लिया है. शोएब अख्तर का आरोप है कि आईसीसी का झुकाव किस तरह है और आईसीसी कहां से चलता है यह मालूम चल चुका है. दरअसल दो दिन पहले आईसीसी ने अख्तर को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद वह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए थे.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया था कि वह महज चार गेंदों के अंदर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज स्मिथ को आउट कर सकते हैं. अख्तर के इस बयान को लेकर आईसीसी ने उन्हें ट्रोल करते हुए एक तस्वीर को शेयर किया. इतना ही नहीं आईसीसी की तस्वीर पर दूसरे यूजर्स ने भी अख्तर को निशाने पर लिया.
अख्तर का आरोप है कि आईसीसी तटस्थ नहीं है. अख्तर ने कहा, ''एक सांकेतिक तस्वीर के जरिए आईसीसी का झुकाव मालूम चल गया है. आईसीसी कहां से चलता है यह भी मालूम चल गया है.'' अख्तर यहीं नहीं रुके और उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.
अख्तर ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया था. अख्तर ने लिखा, ''आईसीसी कुछ नया खोजो क्योंकि मुझे तो सिर्फ असली वीडियो ही मिल रहे हैं.''
बता दें कि शोएब अख्तर के नाम दुनिया की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट में 178 विकेट और 163 वनडे में 247 विकेट लिए थे.
स्मिथ को लेकर दिए बयान पर घिरे अख्तर, आईसीसी ने ही किया ट्रोल