लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर कोहली और सचिन में बेस्ट कौन की बहस छिड़ी हुई है. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशल क्रिकेट में बल्लेबाजी के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज हैं. वहीं मौजूदा दौर में विराट कोहली तेजी से आगे बढ़ते हुए शतकों और रनों के मामले में सचिन के करीब पहुंच रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली की तुलना में सचिन को ज्यादा बेहतर बल्लेबाज बताया है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तुलना करना गलत होगा. अख्तर का मानना है कि सचिन ने क्रिकेट के अभी तक के सबसे मुश्किल दौर में खेलते हुए बल्लेबाजी के कई रिकार्ड बनाए.
हालांकि अख्तर ने कोहली को मौजूदा दौर का बेस्ट बल्लेबाज माना है. अख्तर ने कहा है कि सचिन ने सबसे मुश्किल प्रतिद्वंदियों के सामने खेला है और इसिलए वो कोहली से आगे हैं. अख्तर ने कहा, "सचिन ने क्रिकेट के सबसे मुश्किल दौर में बल्लेबाजी की है. अगर उन्हें अब मौका मिलता तो वह 1.30 लाख रन बनाते. इसलिए सचिन और कोहली के बीच तुलना करना सही नहीं होगा."
सचिन के आउट होने पर दुखी हुए थे अख्तर
अख्तर ने साथ ही बताया कि वह 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन को शतक पूरा करते हुए देखना चाहते थे. सचिन उस मैच में 98 रनों पर अख्तर के हाथों ही आउट हुए थे. सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.
अख्तर ने कहा, "मैं काफी दुखी था क्योंकि सचिन 98 रनों पर आउट हो गए थे. वह बेहद ही खास पारी थी. उन्हें शतक बनाना चाहिए था. मैं चाहता था कि वह शतक पूरा करें, उस बाउंसर पर मैं छक्का देखना पसंद करता जो उन्होंने मुझे पहले मारा था."
धोनी की 148 रन की पारी को कैफ ने किया याद, कहा- 'पहले कभी ऐसी बैटिंग नहीं देखी थी'