पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा ही दुनिया को सबसे उम्दा तेज गेंदबाज उपलब्ध करवाता रहा है. हालांकि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान से ज्यादा तेज रफ्तार में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी नहीं निकले हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का मानना है कि तेज गेंदबाजों में पहले वाली बात नहीं रही. शोएब अख्तर ने कहा कि खेल के नियमों में हुए कठोर बदलाव गेंदबाजों को ज्यादा तेज गति से बॉलिंग करने का मौका नहीं देते.
अख्तर पहले ऐसे खिलाड़ी थे जो 100 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे. उन्होंने 2011 में संन्यास ले लिया था. खेल के तीनों प्रारूपों में उनके नाम 444 अंतर्राषट्रीय विकेट हैं. उन्होंने कहा,
अख्तर ने तेज गेंदबाजी में आए बदलावों के लिए नए नियमों को जिम्मेदार ठहराया है. अख्तर ने कहा,
अख्तर का कहना है कि खिलाड़ियों का ध्यान अब टी20 लीग के सहारे ज्यादा पैसे कमाने पर है. इसके साथ ही अख्तर ने पहले के नियमों को नरम भी बताया है. अख्तर ने कहा,
IPL 2020: सुरेश रैना मैदान पर वापसी के लिए तैयार, बताया कौन सी दो बातें हैं बेहद अहम