तेज गेंदबाजों पर बरसे शोएब अख्तर, बोले- इसलिए सबका ध्यान सिर्फ पैसे की तरफ

एबीपी न्यूज़, एजेंसी Updated at: 06 Aug 2020 06:53 AM (IST)

शोएब अख्तर ने मौजूदा दौर के तेज गेंदबाजों की आलोचना की है. हालांकि गेंदबाजी में आए बदलाव के लिए अख्तर नए नियमों को भी जिम्मेदार मानते हैं.

NEXT PREV

पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा ही दुनिया को सबसे उम्दा तेज गेंदबाज उपलब्ध करवाता रहा है. हालांकि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान से ज्यादा तेज रफ्तार में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी नहीं निकले हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का मानना है कि तेज गेंदबाजों में पहले वाली बात नहीं रही. शोएब अख्तर ने कहा कि खेल के नियमों में हुए कठोर बदलाव गेंदबाजों को ज्यादा तेज गति से बॉलिंग करने का मौका नहीं देते.


अख्तर पहले ऐसे खिलाड़ी थे जो 100 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे. उन्होंने 2011 में संन्यास ले लिया था. खेल के तीनों प्रारूपों में उनके नाम 444 अंतर्राषट्रीय विकेट हैं. उन्होंने कहा, 


दस साल पहले, गेंदबाज 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे और अब वह अचानक से 135 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने लगे. अब हमारे पास कुछ ही असल गेंदबाज बचे हैं. पहले दक्षिण अफ्रीका के पास अकेले छह होते थे.-


अख्तर ने तेज गेंदबाजी में आए बदलावों के लिए नए नियमों को जिम्मेदार ठहराया है. अख्तर ने कहा, 


क्रिकेट के नियम आपको तेज फेंकने की इजाजत नहीं देते है, दो नई गेंदें, कई ज्यादा पाबंदियां, ज्यादा क्रिकेट, ज्यादा टी-20 लीग, ज्यादा पैसा, ज्यादा टीवी राइट्स.-


अख्तर का कहना है कि खिलाड़ियों का ध्यान अब टी20 लीग के सहारे ज्यादा पैसे कमाने पर है. इसके साथ ही अख्तर ने पहले के नियमों को नरम भी बताया है. अख्तर ने कहा, 


मुझे उसे मारने दीजिए और उसे वापसी में मारने दीजिए. आप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यही देखना चाहते हो. मैं सुस्त, स्वच्छ क्रिकेट देख के थक चुका हूं. मेरे लिए 100 मीटर प्रति घंटे की सीमा तोड़ना बड़ी बात नहीं थी, यह सिर्फ मीडिया ने हाइप कर दिया था. मुझे इतनी तेज गेंद फेंकने के लिए, शरीर तोड़ने के लिए पैसा नहीं मिल रहा था.-


IPL 2020: सुरेश रैना मैदान पर वापसी के लिए तैयार, बताया कौन सी दो बातें हैं बेहद अहम
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.