शोएब अख्तर का दावा: अगर सहवाग 'बाप-बाप होता है' कहते तो उन्हें दो बार मार पड़ती

एबीपी न्यूज़ Updated at: 06 Aug 2020 10:59 AM (IST)

सहवाग ने दावा किया है कि उन्होंने अख्तर से कहा था कि 'बाप बाप होता है और बेटा बेटा.' अख्तर ने सहवाग के इस दावे पर मारने की धमकी दी है.

NEXT PREV

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैचों की चर्चा दुनियाभर में होती रहती है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खेलना किसी जंग के मैदान में उतरने से कम नहीं होता है. आम मैचों की तुलना में ज्यादा मानसिक दबाव की वजह से खिलाड़ी एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज के 'बाप बाप होता है' दावे को लेकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है.


वीरेंद्र सहवाग का दावा है, 


मैं पाकिस्तान के खिलाफ 200 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था अख्तर लगातार बाउंसर फेंके जा रहा था. मैं दूसरे छोर पर खड़े सचिन तेंदुलकर की ओर इशारा करते हुए अख्तर से कहा कि उनको बाउंसर फेंक के देखो वहां तुम्हारा बाप खड़ा है. शोएब ने ऐसा किया और सचिन ने उन्हें छक्का लगाया. तब मैंने अख्तर से कहा बेटा बेटा होता है और बाप बाप.-


लेकिन अख्तर ने सहवाग के दावे पर कहा है कि ऐसी कोई घटना कभी हुई ही नहीं. अख्तर ने कहा, 


सहवाग ने जो भी दावा किया है वैसी घटना कभी हम दोनों के बीच हुई ही नहीं है.-


अख्तर ने तो दावा किया है अगर सहवाग ऐसा कुछ करते तो वह उन्हें ऐसे ही थोड़ी जाने देता. उन्होंने कहा, 


अगर सहवाग ऐसा करता तो आसानी से बच नहीं सकता था. मैं सहवाग को इतनी आसानी से थोड़े जाने देता. पहला सहवाग को ग्राउंड पर मारता और फिर होटल में.-


हालांकि सहवाग की बात से सहमत होना बेहद मुश्किल है, क्योंकि उन्होंने दो मौकों पर पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है. 2004 में मुल्तान में खेले गए मैच में सचिन ने 194 रन की नाबाद पारी खेली थी और उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया था. दूसरी बार सहवाग ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया, पर अख्तर उस मैच का हिस्सा नहीं थे.


आईपीएल के लिए तैयार हैं स्टार ऑलराउंडर जडेजा, शेयर की बेहद ही खास तस्वीर

पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.