ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दूसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर भारत को शानदार जीत दिलाई. बुमराह के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर उनके मुरीद हो गए हैं. अख्तर का मानना है कि बुमराह अपनी गेंदबाजी में वह महारथ हासिल कर चुके हैं जो कि कभी पाकिस्तानी गेंदबाजों के पास हुआ करती थी.


जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में अपने लिए एक अलग जगह बना चुके हैं. बुमराह की तारीफ करते हुए शोएब अख्तर ने उन्हें फिलहाल सबसे चतुर गेंदबाज बताया है.


अख्तर का कहना है कि बुमराह ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को छकाने की कला सीख ली है. अख्तर ने कहा, ''बुमराह पिच पर घास का पता लगाने से पहले यह जानने की कोशिश करते हैं कि हवा आखिर किस दिशा में बह रही है और उसकी गति क्या है. हवा का इस्तेमाल करने की कला सिर्फ पाकिस्तानी गेंदबाजो के पास हुआ करती थी.''


अख्तर ने कहा कि हवा का इस्तेमाल वकार युनूस, वसीम अकरम और वह खुद किया करते थे. उन्होंने कहा, ''मैं, वकार और वसीम भाई हवा की गति पहचानकर गेंदबाजी करने की कोशिश करते थे. इसी वजह से हमें रिवर्स स्विंग भी मिलती थी. हमें मालूम होता था कि हम कितनी स्विंग हासिल कर सकते हैं. बुमराह अब इस मामले में महारथ हासिल कर चुके हैं.''


अख्तर हालांकि मोहम्मद आमिर को भी हवा के रूख को भांपकर गेंदबाजी करने के मामले में काबिल गेंदबाज मानते हैं. लेकिन अख्तर का कहना है कि बुमराह केवल पांच सेकेंड में बल्लेबाजों में डर पैदा करने की क्षमता रखते हैं.


भुवनेश्वर कुमार ने NCA से पास किया फिटनेस टेस्ट, इस टूर्नामेंट में खेलेंगे