भारत से कनेक्शन जोड़ने की अख्तर की कोशिश, बॉयोपिक में सलमान से करवाना चाहते हैं लीड रोल
शोएब अख्तर लॉकडाउन के दौरान भारत से कनेक्शन जोड़ने की एक कोशिश पहले भी कर चुके हैं. अख्तर ने फंड जुटाने के लिए इंडिया के साथ सीरीज खेलने की वकालत की थी.
लॉकडाउन के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी चर्चा में बने हुए. अख्तर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फंड जुटाने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज की मांग की थी. इस मांग पर विवाद का सामना करने के बाद अख्तर ने भारत के साथ एक ओर कनेक्शन निकालने की कोशिश की है. अख्तर चाहते हैं कि बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान उनपर बनने वाली बॉयोपिक में मुख्य किरदार निभाएं.
अख्तर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन पर अगर फिल्म बनती है तो मुख्य भूमिका में सलमान खान ही होने चाहिए. शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 444 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि क्रिकेट के मैदान से अलग अख्तर कई बार बड़े विवादों का सामना कर चुके हैं.
हालांकि सलमान खान के लिए शोएब अख्तर का प्यार नया नहीं है. पहले भी कई मौकों पर अख्तर सलमान खान की एक्टिंग की तारीफ कर चुके हैं. अख्तर की इस इच्छा पर अभी तक सलमान खान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इतना ही नहीं कोरोना के कहर के चलते मौजूदा समय में तो ऐसी किसी फिल्म के बनने की संभावना भी नहीं दिखती.
निशाने पर आ गए थे अख्तर
शोएब अख्तर ने हाल ही में फंड जुटाने के लिए भारत-पाकिस्तान की सीरीज का सुझाव दिया था. लेकिन भारत में अख्तर के इस सुझाव का कड़ा विरोध देखने को मिला. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अख्तर को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि हमें फंड के लिए सीरीज खेलने की जरूरत नहीं. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने अख्तर के इस सुझाव का समर्थन किया था.
भारत के खिलाफ डाले गए इस गेंदबाजी स्पैल को आसिफ ने सबसे ज्यादा यादगार बताया