दुनिया के सबसे कामयाब बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर को उनके साथ मैदान पर क्रिकेट खेल चुके दूसरे मुल्कों के क्रिकेटर्स अलग ही अंदाज में बधाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर सचिन को बधाई दी और पिच पर दोनों के बीच हुई जंग को याद किया. बता दें कि सचिन ने कोविड-19 के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.


अख्तर ने ट्वीट किया, "सचिन तेंदुलकर को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. बिना शक, क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज. आपको जानना, आपके साथ खेलना और आपके खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात थी. मैदान पर आपके साथ प्रतिद्वंद्विता मेरे खेलने वाले दिनों का खजाना है."



सचिन ने अपने जन्म दिन के मौके पर अपनी मां का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत की. दुनिया भर से सचिन को उनके जन्मदिन पर बधाइयां दी जा रही हैं. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने अपने 47वें जन्मदिन पर बताया कि उनके लिए 2011 में विश्व विजेता बनने वाली टीम इंडिया का हिस्सा होना सबसे यादगार लम्हा है.


2011 की जीत को सचिन ने बताया यादगार


सचिन तेंदुलकर ने अपने 47वें जन्मदिन पर कहा, "हां पहली बार जब मैंने भारतीय टीम की कैप पहनी थी तब मैं काफी उत्साहित था. लेकिन 2011 का कोई सानी नहीं है. पूरा देश जश्न मना रहा था. आप बहुत कम ही देखते हैं कि पूरा देश जश्न मना रहा हो."


Happy Birthday Sachin: जन्मदिन के मौके पर सचिन तेंदुलकर ने फैंस के साथ शेयर किया सबसे यादगार पल