(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Richa Chadha Controversy: अक्षय कुमार को मिला अमित मिश्रा का साथ, ऋचा के विवादित ट्वीट पर हुए थे ट्रोल
Amit Mishra On Akshay Kumar: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के विवादित ट्वीट पर सवाल उठाने से लोगों ने अक्षय कुमार को ट्रोल किया था. लेकिन अब बॉलीवुड एक्टर को क्रिकेटर अमित मिश्रा का साथ मिला है.
Amit Mishra Support Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने 24 नवंबर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विवादित ट्वीट किया था. उनके इस ट्वीट से बवाल मच गया. बॉलीवुड के साथ-साथ कई लोगों उनकी जमकर निंदा की. मौजूदा समय में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच तनाव की स्थिति है. ऋचा चड्ढा ने भारत-चीन के बीच गलवान में बढ़ते तनाव पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. जब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने उनकी निंदा की तो सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. ट्रोलर्स ने अक्षय को याद दिलाते हुए कहा कि वह कनाडा के नागरिक हैं. वहीं अब अक्षय कुमार को क्रिकेटर अमित मिश्रा का साथ मिला है.
यह देखकर दुख होता है
अक्षय कुमार ने ऋचा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था, हमें अपनी सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहिए. वह हैं तो आज हम हैं. इससे पहले ऋचा ने अपने विवादित ट्वीट में लिखा, गलवान सेस हाय. हालांकि कड़ी आलोचना किए जाने बाद ऋचा चड्ढा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. लेकिन उसके बाद लोगों ने ट्वीट के स्क्रीनशॉट के जरिए उनकी जमकर खिंचाई की.
अक्षय को मिला अमित का साथ
अमित मिश्रा ने ऋचा चड्ढा को जवाब देते हुए कहा, कम से कम कहने के लिए बीमार, अपने शहीद सैनिकों का सम्मान करें. उनका सम्मान करें जो अपना सब कुछ देते हैं ताकि आप रात को चैन की नींद सो सकें. अमित ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, हमारी प्राथमिकताओं को क्या हो गया है? जो एक्ट्रेस से यह पूछने के बजाय कि वह गलवान में हमारे शहीदों का मजाक क्यों उड़ा रही हैं. लोग अक्षय कुमार को ट्रोल कर रहे हैं. अक्षय दूसरे लोगों की तरह भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं.
संन्यास लेने की कगार पर अमित मिश्रा
अमित मिश्रा क्रिकेट से संन्यास लेनी की कगार पर हैं. आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में उनके लिए किसी ने बोली नहीं लगाई थी. वह भारतीय टीम का सभी फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके अलावा अमित ने लंबे समय तक आईपीएल में शिरकत की. इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने 154 मैचों में 166 विकेट लिए हैं.
Absolutely sickening to say the least.. respect our fallen soldiers, respect those who give their all so that you can sleep peacefully at night. 🇮🇳🙏🏽 pic.twitter.com/KWKzmwvLei
— Amit Mishra (@MishiAmit) November 24, 2022
Hurts to see this. Nothing ever should make us ungrateful towards our armed forces. Woh hain toh aaj hum hain. 🙏 pic.twitter.com/inCm392hIH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2022
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: बैटिंग की आलोचना करने पर भड़के श्रेयस अय्यर, पढ़ें कैसे कर दी बोलती बंद
PAK vs ENG: टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, चोट के कारण मैच मिस करेगा स्टार तेज गेंदबाज