क्रिकेट की पिच पर रनों के पहाड़ के बाद अब कमेंट्री में हाथ आजमाना चाहते हैं कुक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक अपने संन्यास के बाद कमेंट्री बॉक्स में हाथ आजमाने के बारे में सोच रहे हैं.
![क्रिकेट की पिच पर रनों के पहाड़ के बाद अब कमेंट्री में हाथ आजमाना चाहते हैं कुक alastair cook in talks for swift move to commentary box क्रिकेट की पिच पर रनों के पहाड़ के बाद अब कमेंट्री में हाथ आजमाना चाहते हैं कुक](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/09/yIisTbwHJK.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक अपने संन्यास के बाद कमेंट्री बॉक्स में हाथ आजमाने के बारे में सोच रहे हैं. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, कुक भारत के खिलाफ जारी पाचवें टेस्ट मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास ले लेंगे.
ऐसा माना जा रहा है कि कमेंट्री बॉक्स में शामिल होने के लिए कुक टॉकस्पोर्ट्स के साथ चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में वह अगले साल की शुरुआत में कैरीबिया में इंग्लैंड दौरे पर कमेंट्री करते नजर आ सकते हैं.
टॉकस्पोर्ट्स ने 2018-19 सीजन में श्रीलंका और कैरीबिया में होने वाली इंग्लैंड सीरीज के ऑडियो प्रसारण अधिकार हासिल कर रखे हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि उसे 2019-20 सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इंग्लैंड दौरे के अधिकार भी मिल सकते हैं.
कमेंट्री बॉक्स में कुक के शामिल होने के बारे में कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)