डे-नाइट टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने एलिस्टेयर कुक
बर्मिंघम: पाकिस्तान के अजहर अली के बाद एलिस्टेयर कुक डे-नाइट टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कुक के करियर का यह चौथा दोहरा शतक है. कुक के दोहरे शतक के दम पर इंग्लैंड ने लंच तक चार विकेट पर 449 रन बनाये.
आपको बता दें कि डे-नाइट टेस्ट मैच में टी और डिनर का नियम होता है लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने टेस्ट प्रथा को बरकरार रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में लंच और टी के नियम को ही लागु रखा है.
कुक ने अपनी पारी के दौरान कप्तान जो रूट (136) के साथ तीसरे विकेट के लिये 248 रन और डेविड मलान (65) के साथ चौथे विकेट के लिये 162 रन की दो बड़ी साझेदारियां की. मलान लंच से ठीक पहले आफ स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद पर आउट हुए. मलान का यह टेस्ट मैचों में पहला अर्धशतक है. उन्होंने अपनी पारी में 139 गेंदें खेली तथा दस चौके लगाये.
इंग्लैंड ने आज तीन विकेट पर 348 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में मलान का विकेट गंवाकर 101 रन जोड़े. वेस्टइंडीज की गेंदबाजी फिर से स्तरीय रही और केमार रोच को छोड़कर कोई अन्य गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया. रोच ने कल दो विकेट लिये थे लेकिन उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
कुक और मलान से शुरू से ही ढीली गेंदों का इंतजार किया और कुछ करारे शॉट जमाये. भारत के खिलाफ 2011 में इसी मैदान पर 294 रन की पारी खेलने वाले कुक ने इस बीच रोच की गेंद को थर्ड मैन पर चार रन के लिये भेजकर अपना चौथा दोहरा शतक पूरा किया.