आखिरी पारी के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बना गए एलिस्टर कुक
इंग्लैंड के रन मशीन और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने अंतिम पारी में अर्द्धशतकीय पारी खेल कुछ नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए
भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंग्लैंड के रन मशीन और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने अंतिम पारी में शतक लगाकर कुछ नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
सबसे अधिक रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज
आखिरी पारी के बाद कुक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वालों के लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए. दूसरी तरफ अगर देखें तो कुक सबसे अधिक रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए. उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा के 12400 रनों को पीछे छोड़ा.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में कुक से आगे चार खिलाड़ी दाएं हाथ के हैं जिसमें सबसे आगे सचिन तेंदुलकर(15921) हैं उनके बाद रिकी पोंटिंग(13378), जैक कैलिस(13289) और राहुल द्रविड़(13288) का नाम आता है.
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज
विश्व क्रिकेट के इतिहास में कुक पहले और आखिरी टेस्ट की दोनों पारी में पचास या इससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कुक से पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ब्रूस मिशेल के नाम था. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच एक खास समानता ये है कि इनका पहला और आखिरी मैच एक ही टीम के खिलाफ हुआ.
1929 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले ब्रूस मिशेल ने पहली पारी में 88 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 61 रन बनाए थे.
20 साल बाद ब्रूस ने जब क्रिकेट को अलविदा कहा था उस वक्त उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 99 और 56 रनों की पारी खेली थी.
दूसरी तरफ ब्रूस के संन्यास के 57 साल बाद कुक ने जब 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में डेब्यू किया था तो पहली पारी में 60 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी.
डेब्यू के 12 साल बाद भारत के खिलाफ द ओवल में आखिरी बार मैदान पर उतरे कुक के बल्ले से जहां पहली पारी में 71 रन आए तो दूसरी पारी में उन्होंने 147 रनों की ऐतिहासिकर पारी खेली.