नई दिल्ली/तिरुनेलवेली: तमिल नाडू प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अभिनव मुकुंद और दिनेश कार्तिक के विस्फोट के बाद वाशिंगटन सुंदर की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से अल्बर्ट टूटी पैट्रिऑट्स ने डिंडीगुल ड्रैगन्स को 38 रनों से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. 



कप्तान अश्विन की गैर मौजूदगी में खेलने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम के गेंदबाज़ अभिनव मुकुंद और विरोधी टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक के सामने बेअसर नज़डर आए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अल्बर्ट की टीम ने 187 रनों का विशाल स्कोर बना दिया. जिसमें अभिनव मुकुंद ने सानदार 91 रन बनाए. मुकुंद ने 55 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 165.45 के तूफानी स्ट्राईक रेट से ये पारी खेली. 



उन्होंने कप्तान कार्तिक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी भी निभाई. जिसके बाद विरोधी टीम के लिए पार पाना आसान नहीं रहा. 



188 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स को जगदिसान ने अच्छी शुरूआत दिलाने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने की वजह से टीम लक्ष्य से दूर रह गई. गेंदबाज़ वाशिंगटन सुंदर ने छठे ओवर में लगातार 3 झटके देकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी और जीत को अपनी टीम के पाले में ला दिया. 





वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके और डिंडीगुल की टीम 20 ओवर में 149 रन बनाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. 



दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली अल्बर्ट टूटी पैट्रिऑट्स की टीम अब खिताब जीतने से महज़ एक कदम दूर है.