नई दिल्ली/चेन्नई: चेपॉक सुपर गिलीज़ टीम पर तूफान की तरह बरसते हुए अल्बर्ट टूटी पैट्रिऑट्स की टीम ने तमिल नाडू प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. अभिनव मुकुंद, कप्तान दिनेश कार्तिक और कौशिक गांधी की विस्फोटक पारियों के आगे चेपॉक की टीम पहली पारी में ही बुरी तरह पिछड़ गई और दूसरी पारी में उसने घुटने टेकते हुए फाइनल मुकाबला गंवा दिया. 



एल्बर्ट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का सही फैसला किया और उसके ओपनर कौशिक गांधी और अभिवन मुकुंद ने टीम को रॉकेट सी रफ्तार वाली शुरूआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 13.4 ओवर में ही 132 रन जोड़ डाले. इसके बाद कौशिक(59) के आउट होने के बाद मैदान पर आए दिनेश कार्तिक ने विरोधियों के मनसूबों पर 211.53 के स्ट्राईक रेट पानी फेर दिया. कार्तिक ने महज़ 26 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौको की मदद से 55 रनों की पारी खेली.  



वहीं अंत तक नाबाद रहने वाले मुकुंद ने 52 गेंदों पर 82 रन बना डाले. जिसकी मदद से उनकी टीम ने 20 ओवर में 216 रनों का विशाल स्कोर विरोधी टीम के सामने रख दिया. 



जवाब में खेलने उतरी चेपॉक की टीम ने बल्लेबाज़ी में और भी बुरी तरह से निराश किया जब उसके पहले 4 विकेट टीम का खाता भी नहीं खोल पाए और गणेश मूर्ती के पहले ओवर में ही 4 बल्लेबाज़ बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए. 



इसके बाद चेपॉक की टीम के लिए वापसी करना आसान नहीं था और उनकी पूरी टीम 93 रन पर ऑल-आउट हो गई और एल्बर्ट की टीम ने 122 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज करके तमिल नाडू प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया.