Elder Brother Albie Morkel On Morne Morkel: मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बॉलिंग कोच बन चुके हैं. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सलाह पर दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई. मोर्केल इससे पहले गौतम गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स में बतौर बॉलिंग कोच काम कर चुके हैं. अब मोर्ने मोर्केल के टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बनने पर उनके बड़े भाई एल्बी मोर्केल (Albie Morkel) ने बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया. 


'मिड-डे' के साथ इंटरव्यू में एल्बी मोर्केल ने कहा कि टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल होना शायद सबसे बड़ी जिम्मेदारी या कोचिंग की जॉब है. इसके अलावा अपने छोटे भाई मोर्ने मोर्केल को लेकर उन्होंने कहा कि वह कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ियों के आसपास होगा. 


एल्बी मोर्केल ने कहा, "यह कहने की जरूरत नहीं है कि भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में रहना शायद सबसे बड़ी जिम्मेदारी या कोचिंग की जॉब है.  खेल के प्रति जुनून और टीम को अतीत में मिली सफलता इसे एक ऐसी जॉब बनाता है जिसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती. वह कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ियों के आस पास होगा जिन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है. इसलिए मुझे लगता है कि यह उसके लिए  उनका भरोसा जीतने का मामला है और विश्वास है कि वह दिन-ब-दिन उनकी पूरी ताकत तक पहुंचने में मदद कर सकता है."


आगे गेंदबाज़ी पर बात करते हुए एल्बी मोर्केल ने कहा, "यह बहुत ज़्यादा टेक्निकल और जो सही है उसके बीच की एक बारीक लाइन है. मुझे लगता है कि पिछले दशक में खेल बहुत बदल गया है. युवा या जो गेंदबाज़ इंजरी से जूझ रहे हैं उन्हें शायद और ज़्यादा टेक्निकल काम करने की ज़रूरत है और उसके बाद आपके पास जो भी कुछ है उसे ठीक करना है. लंबे वक़्त तक बने रहने के लिए मानसिक पहलू बहुत अहम हो जाता है."


 


ये भी पढ़ें...


'मैं देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स...', तमिलनाडु के स्टार ने BCCI को दिया चैलेंज? जडेजा पर भी की बात