Aleem Dar Retirement: पाकिस्तान के दिग्गज अंपायर अलीम दार ने 19 साल लंबे अपने अंपायरिंग के करियर से संन्यास लेने का एलान किया. अलीम दार ने रिकॉर्ड 435 अंतरराष्ट्रीय पुरुष मुकाबलों में बतौर अंपायर की भूमिका को अदा किया. इसी के साथ साउथ अफ्रीका के एड्रियन होल्डस्टाक और पाकिस्तान के एहसान रजा को आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है.


अलीम दार साल 2002 में जब एलीट पैनल के अंपायरों को लेकर पहली बार लिस्ट का एलान हुआ था उस समय से इसका हिस्सा हैं. टेस्ट और वनडे में अभी तक अंपायर की भूमिका को निभाने के मामले अलीम दार पहले स्थान पर हैं जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह अपने ही देश के एहसान रजा के बाद दूसरे स्थान पर हैं.


अपने अंपायरिंग करियर के दौरान अलीम दार ने 3 बार डेविड शेफर्ड ट्रॉफी को अपने नाम किया था. इसके अलावा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007 और 2011 के फाइनल में अलीम दार ने मैदानी अंपायर की भूमिका को अदा किया था.


इस प्रोफेशन को अलविदा कहने का यह बिल्कुल सही समय


अंपायरिंग के करियर को अलविदा कहने के अपने फैसले को लेकर अलीम दार ने आईसीसी को दिए अपने बयान में कहा कि यह काफी लंबी जर्नी रही मेरे लिए. मैने अपने अंपायरिंग के इस करियर के दौरान जो कुछ भी हासिल किया उसको लेकर पहले कभी कल्पना नहीं भी नहीं की थी. मुझे लगता है कि 19 साल के बाद इस प्रोफेशन को अलविदा कहने का यह बिल्कुल सही समय है. मेरे अन्य अंपायर्स को सिर्फ यह संदेश है कि लगातार कड़ी मेहनत करते रहिए और कभी भी सीखना मत छोड़िएगा.


दार ने अपने बयान में आगे कहा कि मैं इस मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पैनल में अपने सहयोगियों को लगातार उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं अपने परिवार को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जिनके सहयोग के बिना मैं इतने लंबे समय तक इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा सका.


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: एशिया कप मेजबानी विवाद पर शोएब अख्तर ने दी अहम सलाह, बोले- 'यह पाकिस्तान में नहीं होता है तो...'