Alex Carey On Jonny Bairstow: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज जारी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 टेस्ट मैचों के बाद 2-1 से आगे है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले और दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराया, लेकिन तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी की. बहरहाल, एशेज 2023 सीरीज के दौरान जिस तरह एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया, उसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी. जॉनी बेयरस्टो रन आउट विवाद पर कई दिग्गजों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी, लेकिन अब खुद ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो रन आउट विवाद पर अपनी बात रखी है.
एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो रन आउट विवाद पर क्या कहा?
एलेक्स कैरी ने कहा कि जॉनी बेयरस्टो को आउट करने का कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आगे इस तरह आउट करने का कोई मौका मिलता है तो मैं आउट करने से नहीं चुकूंगा. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि मैं आगे भी ऐसा करने को तैयार हूं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एलेक्स कैरी का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने क्या कहा था?
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. दरअसल, जब पैट कमिंस से पूछा गया कि बेन स्टोक्स ने कहा कि अगर मैं होता तो अपील वापस ले लेता... तो इस पर कंगारू कप्तान ने कहा 'ओके'. यानि पैट कमिंस ने इस सवाल के जवाब में महज ओके कहा... बहरहाल, सोशल मीडिया पर पैट कमिंस का यह वीडियो खूब वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli: यश धुल का बयान, कहा- मेरे और विराट कोहली के बीच शानदार बॉन्डिंग, लेकिन...
IND vs WI: यशस्वी जयसवाल ने ट्वीट कर लिखी ये बात, सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल