IND vs AUS: भारत के स्पिनरों के अलावा कंगारू टीम को सता रहा है इस बात का डर! विकेटकीपर बल्लेबाज ने किया खुलासा
Alex Carey: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच विदर्भ स्टेडियम नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, मैच से पहले कंगारू विकेटकीपर ने बड़ा बयान दिया है.
Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीरीज के लिए तैयार है. हालांकि, पिछले तीन सीजन की बात करें तो इस पर भारतीय टीम का कब्जा रहा है, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ भारतीय गेंदबाजों के रिवर्स स्विंग से भी निपटने के लिए खास तैयारी कर रही है.
क्या है ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्पेशल प्लान?
एलेक्स कैरी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया टीम भारत में रिवर्स स्विंग को खेलने के लिए फटी हुई पिच पर खास तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि स्पिन के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया टीम इसकी भी तैयारी कर रही है. हम पाकिस्तान दौरे पर जब गए थे तो स्पिन की तैयारी करके गए थे, लेकिन वहां रिवर्स स्विंग का सामना करना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी बल्लेबाज हैं और वह इस चुनौती से अच्छे से निपट सकते हैं. इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस की अगुवाई वाली भारतीय टीम 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी.
नागपुर में खेला जाएगा पहला टेस्ट
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. पहला मैच नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. वहीं, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है. वे चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन फिट होने के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली. जडेजा को नागपुर में खेले जाने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-