PSL 2020: कोरोना वायरस होने की खबरों को एलेक्स हेल्स ने गलत बताया
PSL 2020: पीसीबी ने बयान जारी कर कहा था कि एक खिलाड़ी में कोरोनावायरस के लक्षण पाए जाने की वजह से पीएसएल का आयोजन रद्द किया जा रहा है.
PSL 2020: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने कोरोनावायरस होने की खबरों का खंडन किया है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एलेक्स हेल्स ने कोरोनावायरस होने के बावजूद पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना जारी रखा. लेकिन हेल्स ने कहा है कि उन्हें अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत थी और इसलिए वह जल्दी ही टूर्नामेंट को छोड़कर आए गए थे.
हेल्स ने कहा है कि वह पीएसएल को छोड़न के बाद बीमार पड़े हैं. इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने कहा था कि लीग को टालने का फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि इस लीग में भाग ले रही फ्रेंचाइजी कराची किंग्स का एक खिलाड़ी में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए.
हेल्स ने कहा, "इस समय क्रिकेट दुनिया और सोशल मीडिया पर एक अफवाह चल रही है और उसे देखते हुए मुझे महसूस हुआ कि मुझे अपनी स्थिति को लेकर पूरी सफाई देने की जरूरत है. अन्य विदेशी खिलाड़ियों की तरह मुझे भी पीएसएल को छोड़ने की जल्दी महसूस हुई क्योंकि कोविड-19 विश्व स्तर पर फैल रहा है. मुझे लगा कि इस समय मुझे अपने परिवार के पास होना चाहिए."
हेल्स ने आगे कहा, "मैं शनिवार सुबह इंग्लैंड लौट आया और उस समय मैं पूरी तरह से फिट था और मेरे अंदर कोई लक्षण नहीं थे. हालांकि जब मैं रविवार को सुबह उठा तो मुझे बुखार थे और फिर मैंने सरकार के निर्देशों के अनुसार, खुद को भीड़ से अलग (सेल्फ आइसोलेशन) रखा. यह एक प्रक्रिया है, जिसे मैं अभी भी पूरा कर रहा हूं."
सलामी बल्लेबाज ने कहा, "इस समय यह संभव नहीं है कि पूरी जांच हो, इसलिए मुझे उम्मीद है कि आज के बाद यह हो सकता है. इसलिए इसके बाद अब मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी."
इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा था, "एक खिलाड़ी कोरोनावायरस से पीड़ित था लेकिन वह पाकिस्तान में नहीं है." सीईओ ने हालांकि उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया था.
वसीम ने कहा था कि पीएसएल के मैचों को स्थगित करने का फैसला सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद लिया गया है.
PSL 2020: इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स में पाए गए कोरोनावायरस के लक्षण, आइसोलेशन में रखा गया