लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को वेस्टइंडीज के दौरे के मद्देनजर टीम में शामिल होने के लिये बुलाया गया है जिन्हें हाथ में फ्रैक्चर के कारण नहीं चुना गया था.



 



नाटिघंमशर के 28 साल के इस बल्लेबाज ने 11 टेस्ट और 40 वनडे मैच खेले हैं. वह जनवरी में भारत के निराशाजनक दौरे के दौरान चोटिल हो गये थे. उन्हें 27 जनवरी को घोषित हुई टीम में शामिल नहीं किया गया था.



 



स्कैन में पुष्टि हो गयी है कि वह पूरी तरह चोट से उबर गये हैं लेकिन उन्हें अब भी रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा ताकि सुनिश्चित हो सके कि वह पूरी तरह से फिट हों.



 



पिछले साल ट्रेंट ब्रिज पर पाकिस्तान के खिलाफ 171 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड के लिये वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले हेल्स तीन मार्च से एंटिगा में शुरू होने वाले पहले मैच से तीन दिन पहले टीम से जुड़ेंगे.



 



ईसीबी ने पुष्टि की, ‘‘एलेक्स हेल्स कल स्थानीय समयानुसार शाम को पहुंच जायेंगे. वह रिहैब की प्रक्रिया जारी रखेंगे. चिकित्सीय और कोचिंग टीम के हरी झंडी देने के बाद ही टीम में अधिकारिक रूप से जुड़ेंगे. ’’ इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की सीरीज खेलनी हैं.