Womens T20 World Cup 2024, Alia Bhatt: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) करेगा. टी20 वर्ल्ड कप के लिए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात रवाना हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट फैंस में वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए गजब का जोश देखा जा रहा है. टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीतने में जरूर कामयाब होगी. पिछले दोनों टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.


'हमारी वीमेंस इन ब्लू जब देश के लिए खड़ी होती हैं तो...'


बहरहाल, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आलिया भट्ट टीम इंडिया के लिए चीयर करती नजर आ रही हैं. वीमेंस टी20 वर्ल्ड के लिए ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने आलिया भट्ट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया भट्ट कह रही हैं कि उन्हें मैच देखना है डिस्टर्ब मत करो... हमारी वीमेंस इन ब्लू जब देश के लिए खड़ी होती हैं तो वह बेहद खास पल होता है. वह आखिरी लाइन में कहती हैं कि जब पूरा देश खड़ा रहेगा नेशनल एंथम के लिए तो हमें कौन रोक सकता है?






सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- आलिया भट्ट के जुड़ने से फैंस का उत्साह बढ़ेगा. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 3 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 4 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया UAE रवाना, हरमनप्रीत कौर बोलीं- हम चैंपियन बनेंगे


भारत का WTC फाइनल खेलना तय! क्वालीफाई करने के लिए क्या करना होगा', यहां समझिए पूरा नंबर गेम