ICC Women T-20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी लीग मुकाबले न्यूजीलैंड को हराकर यह मुकाम हासिल किया. हालांकि सेमीफाइनल से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गई हैं.
पेरी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अंतिम ग्रुप मैच में विपक्षी टीम के बल्लेबाज को रन आउट करते समय चोटिल हो गई थीं. चोटिल होने के तुरंत बाद पेरी को मैदान छोड़कर बाहर चली गई थीं. आस्ट्रेलियाई टीम डॉक्टर पिप इंगे ने कहा, " एलिस की हाई ग्रेड हैमस्ट्रिंग चोट बरकरार है, जिससे कि उनके मैच से बाहर रहने की संभावना है. हम इस समय सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और चोट से उबरने में हम एलिस की मदद करना जारी रखेंगे."
पेरी के बाहर होने से आस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका लगा है और अब उसे पहली बार पेरी के बिना ही टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबला और उससे आगे का (अगर आस्ट्रेलिया जीतती है) तो, मुकाबले खेलने पड़ेंगे. 29 साल की पेरी ने आस्ट्रेलिया के लिए अब तक टी-20 विश्व कप के सभी 36 मुकाबले खेले हैं. मौजूदा विश्व कप में पेरी की जगह अभी किसी भी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है.
आस्ट्रेलिया के कोच मैथ्यू मोट ने कहा, "एलिस हमारी टीम की मुख्य सदस्य है और वह लंबे समय से टीम में हैं. उनके बाहर होने से हम व्यक्तिगत तौर पर काफी निराश है. हमें दुख है कि उनके पास टूर्नामेंट को समाप्त करने का मौका नहीं है."
ऑस्ट्रेलिया को इंडिया के खिलाफ लीग राउंड में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत किस टीम से होगी यह दक्षिण अफ्रीका के मंगलवार को होने वाले आखिरी लीग मैच के बाद ही मालूम चल पाएगा.
NZ Women Vs AUS Women: सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड को चार रन से हराया
SL Women Vs BAN Women: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया