Cricket Record: क्या आप जानते हैं कि एक टेस्ट मैच के एक ही पारी में टीम इंडिया के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की? जी हां... एक टेस्ट मैच ऐसा भी है जिसके एक ही पारी में भारतीय टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया. दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारत-वेस्टइंडीज मैच की.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह टेस्ट मैच साल 2002 में खेला गया था. इस मैच में दोनों टीमें एंटीगुआ के मैदान पर आमने-सामने थीं. भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस मैच में अपनी टीम के सभी 11 खिलाड़ियों को गेंदबाज के तौर पर आजमाया.
विकेटकीपर समेत सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की...
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2002 में वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी. उस दौरे पर चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की थी. दोनों टीमों ने इस मैच में विशाल स्कोर बनाया. अजय रात्रा भारत के विकेटकीपर थे, उन्होंने भी मैच में एक ओवर गेंदबाजी की. दरअसल, इस मैच में भले ही भारतीय टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की. जहीर खान, सचिन तेंदुलकर और वसीम जाफर को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा अनिल कुंबले, वीवीएल लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ऐसा रहा था मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने वीवीएस लक्ष्मण और अजय रात्रा के शानदार शतक की बदौलत 9 विकेट पर 513 रन बनाकर पारी घोषित की. वीवीएस लक्ष्मण ने 130 रन बनाए, जबकि अजय रात्रा ने 115 रनों की पारी खेली. इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने 91 और वसीम जाफर ने 86 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने पहली पारी 9 विकेट पर 629 रन बनाकर घोषित की. वेस्टइंडीज के लिए कार्ल हूपर ने 136 और शिवनारायण चन्द्रपॉल ने 136 रन बनाए. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा.
ये भी पढ़ें-
Video: जेमिमा रॉड्रिग्स के अंदाज ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है एक और झटका, स्टार गेंदबाज़ नॉर्खिया चोटिल हुए