भारत-वेस्टइंडीज से ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड तक, देखें टी20 वर्ल्ड कप की सभी टीमों के फुल स्क्वाड
All T20 World Cup Squads: अभी तक भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश अपनी-अपनी टीम का एलान कर चुके हैं.
![भारत-वेस्टइंडीज से ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड तक, देखें टी20 वर्ल्ड कप की सभी टीमों के फुल स्क्वाड all countries squads for t20 world cup 2024 announced yet including india australia भारत-वेस्टइंडीज से ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड तक, देखें टी20 वर्ल्ड कप की सभी टीमों के फुल स्क्वाड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/830bc3c061cc3fa72b8b6a2fcff12ebd1714756150051975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
All T20 World Cup Squads: टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा. ये पहली बार होगा जब किसी टी20 वर्ल्ड कप में 20 देशों की टीम भाग ले रही होंगी. भारत, इंग्लैंड समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी टीम का एलान कर चुके हैं. नमीबिया, यूगांडा और कनाडा जैसी टीमें क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बलबूते आखिरी 20 टीमों में अपनी जगह पक्की कर सकी हैं. यहां देखिए सभी टीमों के वर्ल्ड कप स्क्वाड कैसे दिखते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. ट्रेवलिंग रिजर्व (शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान)
ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा.
इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, फिल साल्ट, मोईन अली, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जोफ्रा आर्चर, सैम कर्रन, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, रीस टोप्ली, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ज्ञूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी. ट्रेवलिंग रिजर्व (बेन सीयर्स)
दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
वेस्टइंडीज की टीम
रोवमैन पावेल (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रॉस्टन चेज़, शिमरोन हेटमेयर, ब्रैंडन किंग, शाय होप, निकोलस पूरन, शेरफान रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अलज़ारी जोसेफ (उपकप्तान), अकील हुसैन, गुडाकेश मोटिए, शमार जोसेफ
अफगानिस्तान की टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़ादरान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद इशक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जन्नत, नंग्याल खरोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फज़लहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक.
यूएसए की टीम
मोनांक पटेल (कप्तान), एरन जोन्स (उपकप्तान), एंड्रिएस गूस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोश्तुश केंजिगे, सौरभ नेत्रालवकार, शेड्ली वैनशेल्विक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर.
ओमान की टीम
अकीब इल्यास (कप्तान) ज़ीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी, मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फयाज़ बट, शकील अहमद, खलीद कैल.
नेपाल की टीम
रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार शाह, कुशल भुरतेल, कुशल मल्ला, दीपेन्द्र सिंह, ललित राजवंशी, किरन केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, संदीप जोरा, अबिनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह.
कनाडा की टीम
साद बिन ज़फर (कप्तान), एरन जॉनसन, डिलोन हेलाइगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल ठठगुर, नवनीत ढालीवाल, निकोलस कर्टन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रायन खान पठान, श्रेयस मोवा.
अभी तक पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूगांडा, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, नीदरलैंड्स, नमीबिया और आयरलैंड ने अपनी-अपनी टीम का एलान नहीं किया है.
यह भी पढ़ें:
रसेल-पूरन की एंट्री, कप्तान बने रोवमैन पावेल; वेस्टइंडीज ने किया टी20 वर्ल्ड कप टीम का एलान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)