T20 World Cup 2024, India vs Pakistan: फटाफट क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ अब शुरू होने वाला है. इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप यानी टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. भारतीय टाइमिंग के अनुसार, टूर्नामेंट का पहला मैच 2 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाएगा. हालांकि, टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. दरअसल, 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. इस मैच में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहने वाली हैं.
1- विराट कोहली
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाकर विराट कोहली ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. प्रचंड फॉर्म में चल रहे किंग कोहली 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी रनों का अंबार खड़ा कर सकते हैं. खासकर, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली से विराट पारी की उम्मीद रहेगी. पिछले टी20 विश्व कप में किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को लगभग हारी हुई बाजी जिताई थी.
2- बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, इस बार वह आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं. 2021 टी20 विश्व कप में बाबर ने भारत के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी. ऐसे में इस बार भी सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर रहने वाली हैं.
3- रोहित शर्मा
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा भले ही आईपीएल 2024 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनका शतक और राजस्थान के खिलाफ दमदार अर्धशतक जड़ रोहित ने साबित कर दिया था कि वह कभी भी अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. हिटमैन इस फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं और वह तूफानी शतक लगाने में भी माहिर हैं.
4- मोहम्मद आमिर
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लेने वाले आमिर से भारतीय टीम भी सतर्क रहेगी. आमिर अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं. आमिर ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका अदा की थी. ऐसे में एक बार फिर सभी की नजरें आमिर के प्रदर्शन पर रहेंगी.
5- शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के खूंखार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी नई गेंद से भारत के खिलाफ कई बार कहर ढा चुके हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ी दिक्कत होती है. ऐसे में 9 जून को हर किसी की नजर शाहीन पर रहने वाली है.