Top 5 Players for T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से 2022 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. इस वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अपनी जोरदार तैयारियां कर रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर अपनी टीम को खिताब जितवा सकते हैं. आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप से पहले टॉप 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन पर सबकी नजरें रहेंगी और वह अकेले अपने दम पर टीम को खिताब दिला सकते हैं.
विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला लंबे वक्त से खामोश था, लेकिन एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. एशिया कप 2022 के 5 मैचों में विराट कोहली ने 276 रन बना डाले. विराट कोहली एशिया कप 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली. T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने पूर्व कप्तान से मैच विनिंग इनिंग की उम्मीद कर रही होगी. वैसे भी आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली के आंकड़े शानदार हैं.
मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान को T20 फॉर्मेट खूब भाता है. इस बल्लेबाज ने T20 फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में मोहम्मद रिजवान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हालांकि, इस दौरान मोहम्मद रिजवान के स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल उठे. पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने मोहम्मद रिजवान के स्ट्राइक रेट को T20 फॉर्मेट के लिए नाकाफी बताया, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि यह खिलाड़ी T20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में एक है. खासकर, पॉवरप्ले ओवर के दौरान. मोहम्मद रिजवान पर T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान अपनी टीम को बेहतर शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी.
ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को टी20 का सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है. वह टी20 वर्ल्ड कप में भी बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर सकते हैं. मैक्सवेल के टी20 करियर को देखें तो उन्होंने 88 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 153.11 का रहा है. वहीं वह टी20 में तीन बार शतकीय पारी खेल चुके हैं. वर्ल्ड कप में मैक्सवेल से पार पाना गेंदबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचा सकते हैं. वह अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में मशहूर हैं. पूरन अबतक 67 इंटरनेशनल टी20 मुकाबला खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 1399 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप में अपने कप्तान से कई विस्फोटक पारियों की उम्मीद भी होगी.
लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़े तुरुप के इक्का बन सकते हैं. लिविंगस्टोन बल्ले से धमाका करने के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंद से भी कमाल कर सकते हैं. लियाम ने अभीतक 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हंने 152.07 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में शतक भी जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: