नई दिल्ली: अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए जुलाई से राज्य स्तरीय टेनिस फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा है. वह ऐसा करने वाली पहली खेल संघ है. यह यात्रा को प्रतिबंधित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तर के टूर्नामेंटों तक सीमित रहेगा.


इसके बाद सितंबर / अक्टूबर / नवंबर में इसे जोनल और राष्ट्रीय टूर्नामेंट के रूप में आयोजित किया जाएगा. हालांकि यह इस शर्त पर निर्भर करता है कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में कितनी ढील दी जाती है.


एआईटीए ने एक बयान में कहा, ''एआईटीए ने सभी आयुवर्ग के टूर्नामेंट्स का प्रस्ताव रखा है. यह शुरुआत में (जुलाई और अगस्त) राज्य स्तर के टूर्नामेंट्स तक ही सीमित रहेगा. ऐसा यातायात संबंधी पाबंदियों के चलते किया गया है. इसके बाद जब यातायात संबंधी पाबंदियां हट गईं तो हम इसे जोनल और नेशनल टूर्नामेंट्स तक सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में ले जाएंगे.


एआईटीए ने कहा कि वह घरेलू सर्किट को इसलिए लांच कर रही है ताकि जो खिलाड़ी वित्तीय समस्याओं से गुजर रहे हैं उनकी परेशानी हल हो सके.