T20 WC NZ vs AFG: क्या कहते हैं अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के आंकड़े, भारत सेमीफाइनल खेलेगा या नहीं
NZ vs AFG : अबू धाबी के स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान की टीम अबतक ज्यादा मजबूत रही है. यहां अफगान की टीम ने 12 मैच खेले हैं, इसमें से 9 में उसने जीत दर्ज की है.
NZ vs AFG : टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब इंडियन टीम की सारी उम्मीदें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले मैच पर टिकी हैं. अगर इसमें अफगानिस्तान जीत दर्ज करता है, तभी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. ऐसे में भारतीय प्रशंसक अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे हैं. पर न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराना अफगानिस्तान के लिए इतना आसान नहीं होगा. आइए डालते हैं न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के आंकड़ों पर नजर और करते हैं ये जानने की कोशिश की इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है या नहीं.
पहली बार टी-20 में आमने-सामने होंगी दोनो टीमें
अफगानिस्तान को काफी लंबे समय से आईसीसी की फुल मान्यता मिली हुई है और उसने अलग-अलग देशों से कई मैच भी खेले हैं. पर इन दोनों टीमों का टी-20 में आजतक कोई मुकाबला नहीं हुआ है. दोनों टीमें आज अबू धाबी में पहली बार टी-20 में आमने-सामने होंगी. हालांकि दोनों ही टीमों को अबू धाबी में खेलने का अनुभव है.
अबू धाबी में न्यूजीलैंड से ज्यादा मजबूत है अफगान
बेशक इस मैच के लिए एक्सपर्ट न्यूजीलैंड को ज्यादा मजबूत मान रहे हैं, लेकिन अबू धाबी की बात करें तो इस स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत रही है. यहां अफगान की टीम ने 12 मैच खेले हैं, इसमें से 9 में उसने जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने यहां 1 मैच खेला है और इसमें भी टीम को पाकिस्तान के हाथो हार का सामना करना पड़ा है.
दोनों टीमों का विश्व कप में भी प्रदर्शन ठीक
अगर इस टी-20 में ही दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसमें भी दोनों टीमों ने अब तक ठीक खेल दिखाया है. अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ हुआ मैच छोड़ दिया जाए तो उसने पाकिस्तान को भी चुनौती दी थी. अंतिम वक्त में मैच बदल गया था. इस टूर्नामेंट में अब तक अफगानिस्तान ने 4 मैच खेले हैं, इनमें से 2 में जीत और 2 में हार मिली है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की और 1 मैच में हार मिली है. कुल मिलाकर दोनों ही टीमें बराबर नजर आ रहीं हैं और एक-दूसरे को टक्कर दे सकती हैं.
ये भी पढ़ें