IPL के सभी मैच हुए सस्पेंड, सोशल मीडिया पर मीम की हुई बरसात, देखें
आईपीएल प्रशासन ने बीते दिनों चार अलग-अलग टीम से कई खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद अब इसे स्थगित करने का फैसला लिया है. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर मीम की बरसात शुरू हो गई है.
देश में कोरोना के हाल बेकाबू बने हुए है. वहीं अब आईपीएल प्रशासन ने भी कोरोना से बने हालात और गंभीरता को देखते हुए सभी मैच को सस्पेंड कर दिए हैं. बता दें, बीते दिनों चार अलग-अलग टीम से कई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद अब मैच को सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया है.
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि IPL को इस सत्र के लिए स्थगित किया जा रहा है. वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीम की बाड़ आ गई है. लोग अलग-अलग तरीके से इस निर्णय पर मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं.
एक यूजर ने ट्विटर पर मीम शेयर करते हुए लिखा, आईपीएल फैंस का इस वक्त हाल... ये मीम प्रियंका चोपड़ा का एक डायलॉग है, “आप हमसे हमारी जिंदगी मांग लेते हम आपको खुशी खुशी दे देते पर आपने तो हमसे हमारा गुरुर ही छीन लिया.”
IPL fans after IPL 2021 got suspended #IPL2021 pic.twitter.com/Md5FnzqtGm
— Aman Rajput (@socialparindaa) May 4, 2021
तो एक अन्य यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, अब टाइम कैसे निकालूंगा?
IPL suspended 😫#IPL2021
— Jainik Rokad🧹🚜 (@RokadJainik) May 4, 2021
Time kese nikaaluga..... pic.twitter.com/jicPWSwecw
वहीं, एक अन्य यूजर ने विराट की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, आरसीबी के फैंस का ठीक इसी तरह कुछ रिएक्शन होगा.
Rcb fans reaction be like when they hear ipl is suspended 😂🤣🤣 pic.twitter.com/SvLPp2ZOYb
— Pawan Kalyan Trends ™ (@trend_pawan) May 4, 2021
आपको बता दें, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि क्या इस साल हमें आईपीएल आयोजन के लिए कोई उपयुक्त समय मिल सकता है. यह सितंबर हो सकता है लेकिन अभी यह केवल कयास होंगे. अभी की स्थिति यह है कि हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)