Durban Super Giants vs Pretoria Capitals: दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में शुक्रवार रात को रोमांच की सारी हादें पार हो गईं. डरबन के किंग्समीड में डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में डरबन ने केन विलियमसन की नाबाद 60 और मुल्डर की 19 गेंद में नाबाद 45 रनों की पारी की बदौलत 209 रन बनाए थे. जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एक समय 13 ओवर में एक विकेट पर 168 रन बना लिए थे. उन्हें अंतिम 42 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 42 रन बनाने थे, फिर भी टीम दो रनों से मैच हार गई.
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रियोटरिया कैपिटल्स को विल जैक्स 64 और रहमानुल्लाह गुरबाज 89 ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की. गुरबाज ने सिर्फ 43 गेंद में 3 चौके और 7 छक्के की बदौलत 89 रन बनाए. वहीं जैक्स ने 35 गेंद की अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के जड़े.
इन दोनों के आउट होने के बाद कैपिटल्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. आलम यह रहा कि टीम से आखिरी 42 गेंद में 42 रन नहीं बने, जबकि 9 विकेट शेष थे. इस दौरान कप्तान रीली रॉसो 01, सेनुरन मुथुसामी 08, लियाम लिविंगस्टोन 13 और जेम्स नीशम 03 रन बनाकर आउट हुए. वहीं काइल वैरेनी 10 और स्टीव स्टॉल्क शून्य पर नाबाद लौटे.
डरबन ने बनाए थे ताबड़तोड़ 209 रन
इससे पहले डरबन सुपर जायंट्स के लिए ब्राइस पर्सन्स ने 28 गेंद में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाए. वहीं ब्रीट्जके ने 20 गेंद में 33 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 67 रन जोड़े. इसके बाद तीन नंबर पर आए केन विलियमसन 40 गेंद में 60 रनों पर नाबाद रहे. क्विंटन डिकॉक ने 15 रन बनाए. वहीं हेनरिक क्लासेन खाता नहीं खोल सके. अंत में वियान मुल्डर ने सिर्फ 19 गेंद में 45 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले.