थाइलैंड वुमेंस टी-20 स्मैश टूर्नामेंट में एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला जिसमें दूसरी टीम महज 14 के स्कोर ऑलआउट हो गई. यह मुकाबला यूनाइटेड अरब अमिरात और चीन के बीच खेला गया था.


इस मुकाबले में यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर के जवाब में चीन की टीम महज दस ओवर में 14 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह यूएई की टीम ने यह मुकाबला 189 के बड़े अंतर से जीत लिया.


यूएई की तरफ से सबसे अधिक ईशा रोहित ने 82 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके शामिल थे. ईशा के बाद छाया मुगल 33 रन बनाकर रनआउट हुई. इसके अलावा कविशा ईगोडागी ने 25, नमिता डिसूजा ने 26 और चमनी सेनविरत्न दो रन बनाकर नाबाद रही.


यूएई के द्वारा दिए गए 204 रनों के लक्ष्य के जवाब में चीन की टीम तरफ से हान ली ने सार्वधिक चार बनाए. हान ली की के अलावा महज तीन बल्लेबाज ही अपना खाता पाई. इसके अलावा बाकी के किसी भी बल्लेबाज ने खाता तक नहीं खोला और पूरी टीम 14 रन पर ढेर हो गई.


चीन के 14 रन में से दो रन वाइड के थे. महज 12 रन ही बल्लेबाजों के द्वारा बनाए गए. चीन की तरफ से सात बल्लेबाज ऐसे थे जो बिना कोई रन बनाए ही आउट हुए.


गेंदबाजी में यूएई की तरफ से सबसे अधिक छाया मुगल और ईशानी मननलेगे ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि नमिता डिसूजा को दो और नेहा शर्मा को एक सफलता हासिल हुई.