IND vs ENG: भारत के लिए राहत की खबर, सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
England vs India 5th Test: टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर है. भारत के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
England vs India Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट तय कार्यक्रम के अनुसार खेले जाने की उम्मीद है. दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 सितंबर से खेला जाएगा.
फिजियो के संक्रमित मिलने के बाद खतरे में पड़ गया था पांचवां टेस्ट
आज भारतीय टीम का एक और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया और उन्हें होटल के कमरे में रहने के लिए कहा गया था. हालांकि, अब सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि आज भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद टीम इंडिया की ट्रेनिंग रद्द कर दी गई थी.
भारतीय टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को अपना अभ्यास सत्र रद्द करने के लिये मजबूर होना पड़ा.
हेड कोच के बाद बॉलिंग और फील्डिंग कोच भी मिले थे पॉज़िटिव
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉज़िटिव मिले थे. शास्त्री के बाद भारतीय टीम के बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी कोरोना संक्रमित मिले थे. तीनों ही 10 दिन के क्वारंटीन में हैं और आखिरी टेस्ट के लिए टीम के साथ नहीं हैं.