अनुजा पाटिल के ऑलराउंडर खेल की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में श्रीलंका महिला टीम को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा.
अनुजा ने श्रीलंका के तीन विकेट झटकने के अलावा नाबाद 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने जेमिमा रोड्रीगेज (नाबाद 52) के साथ चौथे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी भी निभायी.
भारतीय इससे पहले श्रीलंका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था.
बारिश की वजह से मैच सिर्फ 17 ओवरों का खेला गया था. भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को निर्धारित 17 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन बनाने दिया. श्रीलंका के लिए चमारी अटापट्टू ने 31 और शशिकला सिरिवर्धने ने 40 रन बनाये. भारत ने इस लक्ष्य को 15.4 ओवर में तीन विकेट के नुकासान पर हासिल कर लिया.
भारतीय टीम चार ओवर में 41 रन पर तीन विकेट गवां कर संघर्ष कर रही थी लेकिन फॉर्म में चल रही रोड्रीगेज और अनुजा की अर्द्धशतकीय पारियों ने उसे आसानी से जीत दिला दी. पिछले मैच में 57 रन बनाने वाली रोड्रीगेज ने इस मैच में 37 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये. अनुजा ने 42 गेंद की पारी में 54 रन बनाये. श्रीलंका के लिए तीनों विकेट ओशादी रणसिंघे ने लिये.