एक वनडे मैच में शतक बनाना और इसके साथ ही पांच विकेट भी चटकाना कोई आसान काम नहीं है. यह असंभव सा लगता है. हालांकि क्रिकेट में सब संभव हो सकता है. यह करिश्मा भी क्रिकेट में तीन बार हो चुका है. सबसे पहले साल 1987 में वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर विवियन रिचर्ड्स ने यह रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड और यूएई के रोहन मुस्तफा ने भी यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
मार्च 1987 में पहली बार दिखा ऐसा ऑलराउंडर प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर विवियन रिचर्ड्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में शतक और पांच विकेट चटकाए थे. इस मैच में विंडीज ने पहले खेलते हुए 50 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. यहां से रिचर्ड्स ने पारी को संभाला और शानदार 119 रन बनाए. उनके अलावा विंडीज का कोई बल्लेबाज कीवियों की गेंदबाजी के आगे ठहर नहीं सका था. विंडीज ने पहले खेलते हुए 237 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के लिए गेंदबाजी में भी रिचर्ड्स सबसे बड़ी बाधा बने. रिचर्ड्स ने 10 ओवर में 41 रन देकर न्यूजीलैंड के 5 विकेट झटके और पूरी कीवी टीम 142 रन पर ढेर हो गई.
पॉल कॉलिंगवुड ने 18 साल बाद दोहराया करिश्मा
21 जून 2005 को इंग्लैंड vs बांग्लादेश मैच में एक बार फिर यह करिश्मा दिखा. इंग्लिश ऑलराउंडर पॉल कॉलिंगवुड ने मैच में 86 गेंद पर 112 रन बनाए थे. इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सहारे इंग्लैंड ने निर्धारित ओवर में 391 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में बांग्ला टीम महज 223 रन पर ढेर हो गई थी. बांग्लादेश की पारी के दौरान पॉल कॉलिंगवुड ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.
आखिरी बार रोहन मुस्तफा ने हासिल की यह उपलब्धि
यूएई के खिलाड़ी रोहन मुस्तफा ने 4 अप्रैल 2017 को पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में यह खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस मैच में 109 रन की पारी खेलने के साथ-साथ 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें..
ढाई साल के खराब प्रदर्शन का असर, टेस्ट में 50 से नीचे आया कोहली का रन औसत