T20 WC 2022: जोश इंगलिस की जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में ये खिलाड़ी हो सकता है शामिल, भारत के खिलाफ खेली थी आक्रामक पारियां
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश इंगलिस चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह टीम में इस ताबड़तोड़ ऑलराउंडर को शामिल किए जाने की बात चल रही है.
![T20 WC 2022: जोश इंगलिस की जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में ये खिलाड़ी हो सकता है शामिल, भारत के खिलाफ खेली थी आक्रामक पारियां All Rounder Cameron Green May Replace Australian Wicketkeeper Batsman Josh Inglis For T20 World Cup 2022 T20 WC 2022: जोश इंगलिस की जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में ये खिलाड़ी हो सकता है शामिल, भारत के खिलाफ खेली थी आक्रामक पारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/9ba745019e6960fb355dd24ef67b52451666250653145582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश इंगलिस (Josh Inglis) चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह टीम में ताबड़तोड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को शामिल किया जा सकता है. कैमरन ग्रीन का टीम में आना ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर हो सकती है. ग्रीन इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गई टी20 सीरीज़ में ग्रीन ने शानदार पारियां खेली थीं.
जोश इंगलिस कैसे हुए चोटिल
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश इंगलिस गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे. इंगलिस ला पेरूज के न्यू साउथ वेल्स कल्ब में गोल्फ खेल रहे थे, उसी दौरान लोहे के टुकड़े से उनका हाथ कट गया.
हेड कोच ने दिए संकेत
हेड कोच मैकडॉनल्ड्स ने कहा, “दुर्भाग्य से जो जोश के साथ एक अजीब दुर्धटना हुई है. अब वह टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा.” कैमरन ग्रीन की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “कैमरन ग्री ज़ाहिर तौर पर चर्चा का विषय हैं, उनके साथ नाथन एलिस भी... बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप और एलेक्स कैरी. कुछ लोग हैं जिन पर चर्चा हो रही है.”
गौरतलब है कि कैमरन ग्रीन शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज़ में दो अर्धशतक लगाए थे. वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी कैमरन ने शानदार परफॉर्म किया था. उन्होंने इंडिया के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने 30 गेंदों में 60 और तीसरे टी20 में 21 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, कैमरन विकेटकीपर के विकल्प नहीं हैं.
कोच मैकडॉनल्ड्स ने कहा, “यह जोश के लिए अच्छा नहीं दिख रहा है. हमारे पास कुछ काम है और बैक-अप विकेटकीपर और बल्लेबाज़ की समस्या सुलझानी है.”
उन्होंने आगे कहा, “यह हाथ की हथेली को नुकसान पहुंचाता है. सीधे हाथ में जहां वो बल्ला पकड़ेगा और अगर उसे कीपिंग करनी पड़ी तो गेंद उस क्षेत्र को प्रभावित करेगी.”
ये भी पढ़ें...
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले बोले ऋषभ पंत, कहा- ‘मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)