अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश दौरा खत्म होने के साथ ही एक बड़ा ऐलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज और पूर्व ऑल-राउंडर लांस क्लूज़नर अब अफगानिस्तान टीम के नए कोच बनाए गए हैं. क्लूज़नर को पूर्व कोच फिल सिमंस के स्थान पर नियुक्त किया गया है.
फिल सिमंस को 18 महीनों के लिए अफगानिस्तान टीम के साथ जोड़ा गया था. उनका कार्यकाल हाल ही में इंग्लैंड में खत्म हुए विश्वकप के साथ खत्म भी हो गया था. विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद ऐसी आवाज़ें उठनी लगी थी कि अब फिर से अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक नए सिरे से सोचने की ज़रूरत है.
लांस क्लूज़नर ने इस अहम जिम्मेदारी के बाद कहा, ''मैं इस अहम जिम्मेदारी के मिलने से उत्साहित हूं कि मुझे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टैलेंट के साथ काम करने का मौका मिला है.''
उन्होंने आगे कहा, ''हर कोई जानता है कि अफगानिस्तान की टीम निडर होकर क्रिकेट खेलती है. मुझे पूरी उम्मीद है कि कड़ी मेहनत के साथ हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बनेंगे.''
विश्वकप के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट में कई बदलाव देखे गए. युवा ऑल-राउंडर राशिद खान को सबसे पहले तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया. इसके बाद अब एक कोच के साथ अफगानिस्तान टीम नई शुरुआत करती दिख रही है.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ लुत्फउल्लाह स्टेनिकज़ई ने कहा है कि ''लांस क्लूज़नर विश्व क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम हैं. ये हमारे खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मौका है कि वो उनके अनुभव का फायदा उठाएं.''
ऐसा नहीं है कि लांस क्लूज़नर पहली बार किसी टीम को कोचिंग देंगे. इससे पहले वो ज़िम्बाबवे और दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ बतौर बल्लेबाज़ी कोच जुड़ चुके हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका की डॉमेस्टिक टीम डॉल्फिन्स को भी कोचिंग दी है. वहीं आईपीएल में तो वो मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ी कोच भी रह चुके हैं.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच बने लांस क्लूज़नर
ABP News Bureau
Updated at:
27 Sep 2019 08:00 PM (IST)
दक्षिण अफ्रीकी ऑल-राउंडर लांस क्लूज़नर अब अफगानिस्तान टीम के नए कोच बनाए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -