एक्सप्लोरर
Advertisement
शाहिद अफरीदी ने IPL फ्रेंचाइज़ियों पर फोड़ा श्रीलंकाई खिलाड़ियों के पाकिस्तान नहीं आने का ठीकरा
शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर से भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आईपीएल फ्रेंचाइज़ी के दबाव की वजह से श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान खेलने नहीं आना चाहते
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि आतंकी हमले की आशंका के बावजूद श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान दौरे पर छह मैच खेलने आएगी. लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व स्टार शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर से भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आईपीएल फ्रेंचाइज़ी के दबाव की वजह से श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान खेलने नहीं आना चाहते.
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री कार्यालय से हमले की आशंका की खबरों के बीच श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा संशय में था. जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से बार-बार ऐसे बयान सामने आए जिसमें कहा गया कि भारत के दबाव की वजह से ही श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर जाने से इन्कार कर रहे हैं.
अब शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान में एक वीडियो इंटरव्यू में कहा है कि ''श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी की वजह से दबाव में हैं. मैंने एक बार श्रीलंकाई खिलाड़ियों से बात की थी कि वो पाकिस्तान आकर खेलें और पीएसएल में भी खेलें. तब उन्होंने कहा था कि वो आकर खेलना चाहते हैं लेकिन आईपीएल वाले कहते हैं कि अगर हम पाकिस्तान गए तो वो हमें कॉन्ट्रेक्ट नहीं देंगे.''
जिसके बाद शाहिद अफरीदी ने कहा कि ''पाकिस्तान ने हमेशा श्रीलंका का समर्थन किया है. ऐसा कभी नहीं हुआ कि श्रीलंका का दौरा हो और हमारे खिलाड़ियों ने आराम करने के बारे में सोचा हो. श्रीलंकाई बोर्ड को भी अपने कॉन्ट्रेक्टिड खिलाड़ियों पर दबाव बनाना चाहिए कि वो पाकिस्तान में आकर खेलें, और जो भी खिलाड़ी इस समय पाकिस्तान में आकर खेलेंगे वो हमेशा पाकिस्तान के इतिहास में याद किए जाएंगे.'' आपको बता दें कि श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज़ और दिमुथ करुणारत्ने जैसे स्टार खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस लिया है.Senior Players of Sri Lankan team facing pressure from Indian Product IPL.. Thats why they are hesitating to come to Pakistan, @SAfridiOfficial#cricket #cricket_love #Pakistan #PAKvSL #afridi #ShahidAfridi #IPL2020 #Srilankan pic.twitter.com/weiBMiVhg3
— Ali Hasan (@AaliHasan10) September 19, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion