श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि आतंकी हमले की आशंका के बावजूद श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान दौरे पर छह मैच खेलने आएगी. लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व स्टार शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर से भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आईपीएल फ्रेंचाइज़ी के दबाव की वजह से श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान खेलने नहीं आना चाहते.


श्रीलंकाई प्रधानमंत्री कार्यालय से हमले की आशंका की खबरों के बीच श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा संशय में था. जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से बार-बार ऐसे बयान सामने आए जिसमें कहा गया कि भारत के दबाव की वजह से ही श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर जाने से इन्कार कर रहे हैं.

अब शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान में एक वीडियो इंटरव्यू में कहा है कि ''श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी की वजह से दबाव में हैं. मैंने एक बार श्रीलंकाई खिलाड़ियों से बात की थी कि वो पाकिस्तान आकर खेलें और पीएसएल में भी खेलें. तब उन्होंने कहा था कि वो आकर खेलना चाहते हैं लेकिन आईपीएल वाले कहते हैं कि अगर हम पाकिस्तान गए तो वो हमें कॉन्ट्रेक्ट नहीं देंगे.''




जिसके बाद शाहिद अफरीदी ने कहा कि ''पाकिस्तान ने हमेशा श्रीलंका का समर्थन किया है. ऐसा कभी नहीं हुआ कि श्रीलंका का दौरा हो और हमारे खिलाड़ियों ने आराम करने के बारे में सोचा हो. श्रीलंकाई बोर्ड को भी अपने कॉन्ट्रेक्टिड खिलाड़ियों पर दबाव बनाना चाहिए कि वो पाकिस्तान में आकर खेलें, और जो भी खिलाड़ी इस समय पाकिस्तान में आकर खेलेंगे वो हमेशा पाकिस्तान के इतिहास में याद किए जाएंगे.''

आपको बता दें कि श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज़ और दिमुथ करुणारत्ने जैसे स्टार खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस लिया है.