IPL 2025: इन 3 ऑलराउंडर्स को हर हाल में अपने साथ जोड़ना चाहेगी RCB! देखें पूरी फेहरिस्त
IPL Mega Auction 2025: इस बार मेगा ऑक्शन के लिए आरसीबी की रणनीति क्या होगी? खासकर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु किस-किस ऑलराउंडर्स को अपने साथ जोड़ना चाहेगी?
IPL Mega Auction 2025, RCB: आईपीएल के 17 सीजन हो चुके हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को टाइटल जीतने में कामयाबी नहीं मिली है. बहरहाल, इस बार मेगा ऑक्शन के लिए आरसीबी की रणनीति क्या होगी? खासकर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु किस-किस ऑलराउंडर्स को अपने साथ जोड़ना चाहेगी? आज हम नजर डालेंगे उन 3 ऑलराउंडर्स पर जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी.
नीतीश कुमार रेड्डी
आईपीएल 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने खासा प्रभावित किया. इस ऑलराउंडर ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से अलग पहचान बनाई. आईपीएल 2024 सीजन में नीतीश कुमार रेड्डी ने 13 मैचों में 303 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट झटके. इस वक्त दिलीप ट्रॉफी में नीतीश कुमार रेड्डी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मेगा ऑक्शन में नीतीश कुमार रेड्डी पर पैसों की बारिश कर सकती है.
मार्कस स्टॉयनिस
आईपीएल में मार्कस स्टॉयनिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन इस वक्त मार्कस स्टॉयनिस लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा हैं. अगर लखनऊ सुपर जाएंट्स मार्कस स्टॉयनिस को रिलीज करती है तो मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मार्कस स्टॉयनिस पर भारी-भरकम राशि खर्च कर सकती है. इससे पहले आईपीएल 2024 सीजन में मार्कस स्टॉयनिस ने 388 रन बनाए. इसके अलावा 4 विकेट झटके.
रियान पराग
ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स रियान पराग को रिलीज नहीं करेगी. हालांकि, इसके अलावा कई बड़े नामों को रिलीज कर सकती है. दरअसल, इस फॉर्मेट में रियान पराग ने जिस तरह बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में दम दिखाया है, उससे माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स रियान पराग को रिटेन करेगी. लेकिन अगर राजस्थान रॉयल्स रियान पराग को रिलीज करती है तो क्या होगा? ऐसा माना जा रहा है कि अगर राजस्थान रॉयल्स रियान पराग को रिलीज करती है तो इस ऑलराउंडर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु हर हाल में अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-