All Rounders To Watch Out In UP T20 League 2024: उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League) का आगाज हो चुका है. यह टूर्नामेंट का दूसरा सीजन है. वहीं, इस सीजन भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह और नितीश राणा जैसे दिग्गज खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हैं, सारी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 बार खेलेंगी. इसके बाद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करेंगी. साथ ही सीजन में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन 3 ऑलराउंडर्स पर जो इस सीजन कहर बरपा सकते हैं.


करण शर्मा


करण शर्मा काशी रूद्रा के कप्तान हैं. पिछले सीजन काशी रूद्रा ने टाइटल जीता था, इस जीत में करण शर्मा का खास योगदान रहा था. करण शर्मा ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपना दम दिखाया था. पिछले सीजन करण शर्मा ने 56.91 की एवरेज से 626 रन बनाए थे. इसके अलावा करण शर्मा आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.


कृतज्ञ कुमार सिंह


कृतज्ञ कुमार सिंह लखनऊ फॉल्कन्स का हिस्सा हैं. इससे पहले पिछले सीजन कृतज्ञ कुमार सिंह ने 175 रन बनाए थे. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने 7 विकेट झटके थे. बहरहाल, इस सीजन लखनऊ फॉल्कन्स को कृतज्ञ कुमार सिंह से काफी उम्मीदें होंगी. वहीं, यह युवा खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं.


प्रिंस यादव


प्रिंस यादव काशी रूद्रा का हिस्सा हैं. पिछले सीजन प्रिंस यादव ने 12 मैचों में 47.57 की एवरेज से 333 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट झटके थे. हालांकि, अब तक इस सीजन की शुरूआत प्रिंस यादव के लिए अच्छी नहीं रही है, लेकिन आगामी मैचों में यह ऑलराउंडर धमाल मचा सकता है. दरअसल, यह खिलाड़ी बल्लेबाजी के अलावा अपनी गेंदबाजी से मैच का पासा पलटने की दमखम रखता है.


ये भी पढ़ें-


Shikhar Dhawan: धवन, धोनी, सहवाग और गंभीर... इन दिग्गजों ने बल्ले से मचाया धमाल, लेकिन अरमान रहे अधूरे!


WBBL 2024: वीमेंस बिग बैश में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला, इस बार ड्रॉफ्ट में होंगी रिकॉर्ड 19 इंडियन प्लेयर्स