Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड तक, जानें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी 8 टीमों के स्क्वॉड
Champions Trophy Squads: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल आठ टीमें भाग लेंगी. यहां जानिए सभी आठ टीमों का स्क्वाड कैसा दिखता है?

All Teams Champions Trophy Squad List: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विश्व की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं. इस ICC टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 15 मैच खेले जाएंगे, केवल भारतीय टीम को छोड़कर बाकी सब देश पाकिस्तान में अपने मैच खेलेंगे, जबकि टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में होंगे. सभी 8 टीम अपने-अपने स्क्वाड का एलान कर चुके हैं. यहां आइए भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया समेत सभी टीमों के स्क्वाड पर नजर डालते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप ए
भारत का स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा.
पाकिस्तान का स्क्वाड- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, उस्मान खान, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह.
बांग्लादेश का स्क्वाड- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूदुल्लाह, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन इमोन और नाहिद राणा.
न्यूजीलैंड का स्क्वाड- मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग.
चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप बी
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड- पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड.
इंग्लैंड का स्क्वाड- जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एट्किंसन, जैकब बैथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, मार्क वुड और फिल साल्ट.
अफगानिस्तान का स्क्वाड- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमनुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, इकराम अलीखिल, रहमत शाह, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान.
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड- टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरैज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन और ट्रिस्टन स्टब्स.
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट पर फिर से लगा दाग, भारत के पड़ोसी देश की लीग में मैच फिक्सिंग; 10 खिलाड़ी और 4 टीमें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

