लिमिटेड ओवर में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन लगातार दमदार होता जा रहा है और वो टीम इंडिया के लिए एक अहम गेंदबाद के रूप में सामने आ रहे हैं. जडेजा का लिमिटेड ओवर करियर साल 2018 में उतना बेहतर नहीं था . लेकिन पिछले 12 महीनों के भीतर ये सबकुछ बदल गया. अब इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि रवींद्र जडेजा के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देख ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड टी20 में कोई भी विरोधी टीम इन्हें अपने खिलाफ नहीं देखना चाहेगी.
फिलहाल टीम इंडिया में जडेजा, पंड्या की कमी पूरी कर रहे हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब पंड्या की वापसी होगी तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए ये चिंता की खबर होगी कि वो किसे टीम में रखें.
स्वान ने कहा कि, दुनिया की सभी टीमें ये चाहती हैं कि जडेजा टीम इंडिया में न खेलें. वो एक बहुत की जरूरी खिलाड़ी. अगर हम इंग्लैंड के रूप में सोचे तो मैं चाहूंगा कि वो टीम इंडिया में न खेलें क्योंकि वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. न्यूजीलैंड में उनका प्रदर्शन काफी दमदार है ऐसे में अगर वो छोटे मैदानों पर कमाल कर रहे हैं तो बड़े मैदानों पर भी वो कमाल कर सकते हैं.
साल 2019 में खेले गए टी20 की बात करें तो 25 ओवरों के अनुसार जडेजा का इकॉनामी रेट 6.25 है तो तीसरा सबसे बेस्ट है.
रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन को देख ग्रीम स्वान ने कहा- 'दुनिया की कोई भी टीम उनके खिलाफ नहीं खेलना चाहेगी'
ABP News Bureau
Updated at:
31 Jan 2020 01:15 PM (IST)
टीम इंडिया में जडेजा, पंड्या की कमी पूरी कर रहे हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब पंड्या की वापसी होगी तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए ये चिंता की खबर होगी कि वो किसे टीम में रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -