इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गया कल का एशेज मुकाबला शायद ही आपको दोबारा देखने को मिले. इस दौरान मैच के हीरो बेन स्टोक्स ने पूरा मैच ही पलट दिया और अंत में अपनी टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज 1-1 से बराबर हैं जहां दो मैच अभी भी बचे हुए हैं. लेकिन इस मैच में कल कई रिकॉर्ड्स भी बने तो चलिए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर.

131

टेस्ट इतिहास में 131 साल पहले टीम अपने पहले इनिंग्स में 70 रनों के भीतर आउट हुई थी. ऐसा अबतक तीन बार ही हुआ है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, 1882, ऑस्ट्रेलिया 63 पर ऑल आउट. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, 1887, इंग्लैंड 45 रनों पर ऑल आउट. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, 1888, ऑस्ट्रेलिया 609 रनों पर ऑल आउट.

359

इंग्लैंड की टीम के जरिए अभी तक का सबसे बड़ा रन चेस वो भी चौथे इनिंग्स में. इंग्लैंड का स्कोर था 9 विकेट के नुकसान पर 362 रन.

4

1 विकेट से जीत की अगर बात करें तो इंग्लैंड ये कारनामा 4 बार कर चुका है. इससे पहले 1923 में 1 विकेट से जीता था.

76

बेन स्टोक्स और जैक लीच के बीच 10वें विकेट की पार्टनरशिप यानी की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप हैं. पहले स्थान पर 10वें विकेट के लिए ये रिकॉर्ड कुसल परेरा और विश्वा फर्नांडो के बीच है जो 78 रनों का है. ये चेस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था.

1

10वें विकेट के लिए किसी बल्लेबाज द्वारा 1 रन बनाना और 76 रनों की साझेदारी करना जहां दूसरे खिलाड़ी ने सिर्फ एक रन ही बनाए हों. इससे पहले ये रिकॉर्ड सनथ जैसूर्या और दिलहारा फर्नांडो के नाम था जहां दोनों बल्लेबाजों ने ये कारनामा साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था.

5

किसी टीम ने 300 से ज्यादा रन बनाए हो जहां अपनी पहली इनिंग्स में वो टीम 100 रनों के भीतर ही आउट हो गई हो. ऐसा 5 बार हो चुका है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 1977 में था.

3

इतनी बार किसी खिलाड़ी ने चौथे इनिंग्स में शतक जमाया है जहां मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट भी लिए हैं. बेन स्टोक्स ने 135 रन बनाए और 1 विकेट लिए. ऐसा उन्होंने तीसरे इनिंग्स में किया. डेनियल विटोरी और रॉस्टन चेस ऐसा कारनामा कर चुके हैं.