IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट के लिए फैंस के बीच गजब का जोश, मैच के लिए उपलब्ध सारी टिकटें बिकी
IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तकरीबन 5 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है. इससे पहले आखिरी बार साल 2017 में इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया था.
IND vs AUS Match Tickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने कंगारूओं को पारी और 132 रनों से हराया. अब दोनों टीमें दूसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, इस मैदान पर तकरीबन 5 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है. इससे पहले आखिरी बार साल 2017 में अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला गया था. भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दिल्ली टेस्ट के लिए फैंस के बीच गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
दिल्ली टेस्ट के लिए उपलब्ध सारी टिकटें बिकी
बहरहाल, दिल्ली टेस्ट मैच के लिए टिकटों की बिक्री हो चुकी है. इस मैदान की क्षमता तकरीबन 40 हजार दर्शकों की है, जिसमें तकरीबन 24000 टिकट फैंस के लिए हैं जबकि तकरीबन 8000 टिकट डीडीसीए अधिकारियों को तय नियमों के मुताबिक बांटने हैं. जानकारी के मुताबिक, इस मैच के लिए उपलब्ध सारी टिकटें बिक चुकी हैं जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से खेला जाएगा.
डीडीसीए के ज्वॉइंट सेक्रेटरी राजन मनचंदा ने कहा कि इस मैच के लिए उपलब्ध सारी टिकटें बिक चुकी हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान फैंस भारी तादाद में स्टेडियम आएंगे. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.
क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?
वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है. दरअसल, शुभमन गिल चोट से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वापसी तकरीबन तय मानी जा रही है. अगर दिल्ली टेस्ट में मिचेल स्टार्क की वापसी होती है तो तेज गेंदबाज शॉन बौलेंड को बाहर बैठना पड़ सकता है. शॉन बौलेंड को पहले टेस्ट मैच में कोई विकेट नहीं मिली थी. बहरहाल, भारतीय टीम दिल्ली टेस्ट और सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
Watch: रऊफ की यार्कर ने पलटा मैच, अफरीदी ने रिजवान को बोल्ड कर किया कमाल