इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर शुरू हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग अपने छठे सीजन में पहुंच गया है. नए सीजन की शुरुआत 8 अगस्त से होगी. सीपीएल का नया सीजन पिछले पांच सीजन से थोड़ा अलग होगा क्योंकि इस बार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भी इस लीग के साथ है. वेस्टइंडीज बोर्ड पहली बार इस लीग के साथ कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेलेगा.


सीपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी पीट रसेल के मुताबिक 16 सितम्बर तक होने वाली इस लीग का पहला मैच गयाना और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच खेला जाएगा.


लीग के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं होने से वेस्टइंडीज के कई दिग्गज खिलाड़ी इसमें खेलते दिख सकते हैं जिसमें टीम के कप्तान जेसन होल्डर और इवेन लुईस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वेस्टइंडीज के चुने गए मार्की खिलाड़ी इस साल के ड्रॉफ्ट के लिए अपना नाम आसानी से दे सकेंगे.


आपको बता दें कि सीपीएल में कुल छह टीमों हिस्सा लेती हैं. त्रिनिदाद एंड टोबैगो और जमैका तलावाह ने अब तक सबसे अधिक दो-दो बार खिताब अपने नाम किया है.