एक्सप्लोरर
Advertisement
आखिर क्या है 90-90 बैश, जानिए क्रिकेट के इस नए टूर्नामेंट के बारे में
टी10 क्रिकेट के बाद अब 90-90 बैश शुरू होने वाला है जहां हर टीम 15 ओवर का मैच खेलेगी. इस टूर्नामेंट को दुबई में साल 2020 में शुरू किया जा सकता है. जहां इसका मकसद क्रिकेट को और मशहूर बनाना है.
टी10 क्रिकेट के बाद अब क्रिकेट का एक और छोटा फॉर्मेट आ चुका है. इस टूर्नामेंट का नाम 90-90 बैश टूर्नामेंट है जो क्रिकेट का नया वर्जन है. वहीं ये पहला फर्स्ट एडिशन 15 ओवर पर साइड टूर्नामेंट है जिसकी शुरूआत साल 2020 में यूएई में होगी. 90-90 क्रिकेट टूर्नामेंट वाला ये फॉर्मेट टी20 से छोटा होगा जहां कॉन्टेस्ट को शार्प, एक्शन पैक्ड और मशहूर बनाने के इरादे से शुरू किया जा रहा है. एक प्रेस रिलीज में इन सभी चीजों के बारे में जानकारी दी गई.
यूएई आधारित सेंचुरी इवेंट और स्पोर्ट्स FZC ने इस बात की पुष्टि की है कि 90 बॉल फॉर्मेट क्रिकेट को शारजाह और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि यहां एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत इसपर अपना जवाब दिया और कहा कि ये सारी बाते झूठी हैं और उनकी तरफ से ऐसा कोई मंजूरी नहीं दी गई है.
ईसीबी ने अपने बयान में कहा कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की नजर में ये आया कि हमने साल 2020 में क्रिकेट खेलने की मंजूरी दी गई है लेकिन न तो हमने इसपर पुष्टि की और न ही कोई मंजूरी दी.
नए क्रिकेट फॉर्मेट के संयोजक अब्दुल रहमान बुखातिर, सलमान इक्बाल और इमरान चौधरी हैं जो बुखातिर ग्रुप के चेयरमैन, ARY डिजिटल के प्रेसिडेंट और पाकिस्तान सुपर लीग के फ्रैंचाइसी और सिनर्जी ग्रुप कंपनी के डायरेक्टर हैं.
शारजाह आधारित बुखातिर ग्रुप ने कहा है कि उन्होंने आईटी में निवेश किया है तो वहीं टेलीकम्यूनिकेशन, रियर इस्टेट, कंस्ट्रक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर में भी उनका निवेश है.Official Statement: It has come to the attention of the Emirates Cricket Board (ECB) that a new tournament is proposed for play in 2020. ECB confirms they have not sanctioned nor approved any new tournaments for the 2019/2020 season at this time. pic.twitter.com/Hno4LRL4kP
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) August 29, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement