यूएई आधारित सेंचुरी इवेंट और स्पोर्ट्स FZC ने इस बात की पुष्टि की है कि 90 बॉल फॉर्मेट क्रिकेट को शारजाह और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि यहां एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत इसपर अपना जवाब दिया और कहा कि ये सारी बाते झूठी हैं और उनकी तरफ से ऐसा कोई मंजूरी नहीं दी गई है.
ईसीबी ने अपने बयान में कहा कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की नजर में ये आया कि हमने साल 2020 में क्रिकेट खेलने की मंजूरी दी गई है लेकिन न तो हमने इसपर पुष्टि की और न ही कोई मंजूरी दी.
नए क्रिकेट फॉर्मेट के संयोजक अब्दुल रहमान बुखातिर, सलमान इक्बाल और इमरान चौधरी हैं जो बुखातिर ग्रुप के चेयरमैन, ARY डिजिटल के प्रेसिडेंट और पाकिस्तान सुपर लीग के फ्रैंचाइसी और सिनर्जी ग्रुप कंपनी के डायरेक्टर हैं.
शारजाह आधारित बुखातिर ग्रुप ने कहा है कि उन्होंने आईटी में निवेश किया है तो वहीं टेलीकम्यूनिकेशन, रियर इस्टेट, कंस्ट्रक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर में भी उनका निवेश है.